WTC Final 2025: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की अंपायरिंग करेंगे गैफनी और इलिंगवर्थ, इस भारतीय को मिली खास जिम्मेदारी 

WTC Final 2025: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की अंपायरिंग करेंगे गैफनी और इलिंगवर्थ, इस भारतीय को मिली खास जिम्मेदारी 

दुबई। अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 11 से 15 जून तक लॉड्स में खेली जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को शुक्रवार को मैदानी अंपायर नियुक्त किया है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का मुकाबला खेला जायेगा। इलिंगवर्थ को वर्तमान आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया है। 

वह 2021 और 2023 के फाइनल में अंपायरिंग टीम का भी हिस्सा थे। वहीं गैफनी ने पिछले साल पुरुष T-20 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग में इलिंगवर्थ के साथ भागीदारी की थी और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में भी अंपायरिंग की थी। इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को टीवी अम्पायर बनाया है। भारत के नितिन मेनन को मैच का चौथा अम्पायर नियुक्त किया गया है। 

आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने अंपायरों की नियुक्तयों पर कहा, “हमें लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की एक अनुभवी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि वे सराहनीय प्रदर्शन करेंगे। आईसीसी की ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे इस असाइनमेंट का आनंद लेंगे।

ये भी पढ़े : गुजरात से जीत के बाद ऋषभ पंत ने स्वीकारी अपनी गलती, प्लेऑफ्स क्वालिफिकेशन को लेकर दिया बड़ा बयान