नहीं थम रही चोरी की वारदातें, आमजन में दहशत : तीन जगहों पर लाखों की चोरी
Lakhs of rupees stolen at three places : विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी व संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों की बाढ़ सी आ गई है। तीन जगहों पर ई रिक्शा के साथ ही लाखों का सामान चोरी कर लिया गया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खांभा में संचालित मनोहर लाल वर्मा स्मारक शिक्षण संस्थान में 6 मई की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय कार्यालय का ताला तोड़कर सोलर बैट्री, पैनल, इन्वर्टर, लैपटॉप, प्रिंटर मशीन और₹1500 नकद सहित कई कीमती सामान चुरा लिए। प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने कोतवाली बड्डूपुर में एफआईआर दर्ज कराई है।
कोतवाली देवां क्षेत्र की निवासी किस्मतुल बानो ने अपने पुत्र के ई-रिक्शा चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। 17 अप्रैल को शादी में शरीक होने गए उनके पुत्र का ई-रिक्शा नगर कोतवाली क्षेत्र में केडी पैलेस मैरिज हॉल के बाहर से चोरी हो गया, जिससे उनका परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। थाना सतरिख क्षेत्र में कमरपुर सरैंया स्थित शिवबरन मोबाइल शॉप से 21 मई की रात अज्ञात चोरों ने लगभग 30 की-पैड मोबाइल और करीब 40 रिपेयरिंग डिस्प्ले चुरा लिए। सभी घटनाअों में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
छत पर चढ़ने की कोशिश में संदिग्ध चोर धरा गया
शहर कोतवाली क्षेत्र में गोकुलनगर मोहल्ले में 20 मई की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक संदिग्ध व्यक्ति ने एक मकान की चारदीवारी पर लगे लोहे के जाल के सहारे छत पर चढ़ने की कोशिश की। यह पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के समय मकान मालिक धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय की पत्नी घर पर मौजूद थीं, जिन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से यह हरकत देखी। उन्होंने तुरंत साहस दिखाते हुए उस व्यक्ति को आवाज देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह व्यक्ति धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना धर्मेन्द्र उपाध्याय को दी गई, जो कार्यालय में थे। उन्होंने घर लौटने के बाद मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ मिलकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया, जिसमें व्यक्ति संदिग्ध और खतरनाक प्रतीत हो रहा था। चौंकाने वाली बात यह कि इसी रात वही व्यक्ति दो अज्ञात बाइक सवार युवकों के साथ पुनः मोहल्ले में देखा गया और स्व. अरविन्द रावत के घर में घुस गया। मोहल्ले के लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए छतों की तलाश की और काफी मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को स्व. रावत के किरायेदार के कमरे से पकड़ लिया। इस घटना की जानकारी तुरंत थाना कोतवाली नगर और उच्चाधिकारियों को दी गई।
यह भी पढ़ें:-Barabanki News : फार्म हाउस लूटकांड में शामिल दो ईनामी लुटेरे गिरफ्तार
