Barabanki News : फार्म हाउस लूटकांड में शामिल दो ईनामी लुटेरे गिरफ्तार
Farm house robbery case : करीब दो माह पूर्व जुड़ौरा फार्म हाउस में हुई लूट की घटना के दो वांछित ईनामिया लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी व घटना में प्रयुक्त डण्डा भी बरामद किया है।
संयुक्त पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स, डिजिटल डेटा के आधार पर थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस में 26 मार्च की रात हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरण में वांछित एवं 15-15 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तों अचल सिंह पुत्र स्व0 योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ठिठौरा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर, हाल पता जुरौण्डा थाना रामनगर व कुनाल मौर्या पुत्र वीरेन्द्र मौर्या निवासी पटेल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर हाल, पता चम्पतपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर को केसरीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, लूट के 10400 रुपये नकद व लूट की घटना में प्रयुक्त एक बांस का डण्डा बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा इस मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त निखिल तिवारी पुत्र स्व0 अरविन्द तिवारी किदवई नगर थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर को पुलिस मुठभेड़ में एवं अर्जुन सिंह पुत्र राम देव उर्फ मुंशी निवासी ग्राम जुड़ौरा व वकील पुत्र खलील निवासी ग्राम लोधौरा थाना रामनगर को गिरफ्तार किया जा चुका है। वकील थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
यह भी पढ़ें:- Harsh Firing : बेटी की हल्दी रस्म में ग्राम प्रधान को हवाई फायरिंग करना पड़ा भारी, वीडियो सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज
