Harsh Firing : बेटी की हल्दी रस्म में ग्राम प्रधान को हवाई फायरिंग करना पड़ा भारी, वीडियो सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज
Harsh firing in Sultanpur: शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बजेठी गांव में बेटी की हल्दी रस्म के दौरान गांव के प्रधान प्रेम कुमार यादव ने हर्ष फायरिंग कर दी। उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से मात्र पांच सेकंड में तीन गोलियां दाग दीं। समारोह के दौरान महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रधान प्रेम कुमार यादव फायरिंग कर रहे हैं, जबकि पीछे संगीत और नृत्य का माहौल चल रहा है। शिवगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंडित त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रेम कुमार यादव के खिलाफ हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समारोह में इस तरह की फायरिंग न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि जान को खतरे में डालने वाली भी है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा एएसपी अखंड प्रताप सिंह को सौंपा है। एएसपी अखंड प्रताप ने बताया कि अगर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार लाइसेंसी पाया गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। वहीं, अगर असलहा अवैध पाया गया, तो आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- रूसः बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, लैंडिंग से पहले हुआ ड्रोन अटैक
