संभल: एसपी ने किया गढ़ी थाने का औचक निरीक्षण...फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
संभल, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने थाना हजरतनगर गढ़ी का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव व साफ सफाई के साथ ही थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई शुक्रवार दोपहर को अचानक थाना हजरतनगर गढ़ी पहुंच गये। वहां पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, आगंतुक कक्ष, हवालात, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीवी आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों का बेहतर रखरखाव करने की हिदायत दी। एसपी ने थाने में साफ सफाई का जायजा लेकर परिसर को साफ सुथरा रखने की हिदायत दी। पुलिस कर्मियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
एसपी ने थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने को लेकर निर्देशित किया । कहा कि यदि फरियादी की बात सुनकर थाने पर ही कार्रवाई कर दी जायेगी तो फरियादी को इंसाफ के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा। दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीश्चन्द्र व कोतवाल अनुज तोमर मौजूद रहे।
