जिले में पुलिस का सत्यापन अभियान, 699 लोगों की जांच
हल्द्वानी, अमृत विचार: नैनीताल जिले में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। एक थाना और दो कोतवाली क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। जांच में पता चला कि कई भवन स्वामियों ने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं किया। पुलिस ने कुल 699 लोगों की जांच की है।
नैनीताल जिला पुलिस के अनुसार सभी फड़, रेहड़ी, दुकानदार, किराएदार, घरेलू कामगार, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। शुक्रवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे और सीओ लालकुआं दीपशिखा ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं जाकर अभियान का नेतृत्व किया। बनभुलपुरा में पुलिस ने 300 लोगों का सत्यापन किया और 88 लोगों पर सत्यापन न कराने के जुर्म में जुर्माना लगाया।
साथ ही आठ भवन स्वामियों पर अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर जुर्माना लगाया गया। लालकुआं में 32 लोगों का सत्यापन हुआ। आठ किराएदारों और एक भवन स्वामी पर सत्यापन नहीं कराने पर जुर्माना लगाया गया। कोतवाली भवाली में 202 लोगों का सत्यापन किया गया। इनमें दो भवन स्वामियों पर भी कार्रवाई हुई। पुलिस के अनुसार कुल 534 लोगों को सत्यापित किया गया। सत्यापन न कराने पर 165 लोगों पर पुलिस अधिनियम में जुर्माना लगाया गया है।
