छत्तीसगढ़ः 87 लाख से अधिक इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, समाज की मुख्यधारा में लौटने का लिया निर्णय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के समक्ष कुल 87 लाख 50 हजार रुपये के इनामी 24 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इनमें से 20 नक्सलियों पर 50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक के इनाम घोषित थे। सरकार की प्रभावी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 और ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है। यह आत्मसमर्पण उसी निर्णायक यात्रा की एक कड़ी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब नक्सली भी समझ चुके हैं कि हिंसा का रास्ता अंतहीन विनाश की ओर ले जाता है। अब नक्सली उग्रवाद की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। हम इन आत्मसमर्पित साथियों के पुनर्वास और पुनरुत्थान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। 

यह भी पढ़ेः Donald Trump Tariff: यूरोपीय यूनियन के सभी आयात पर 50% लगेगा टैरिफ, ट्रंप की धमकी ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानें iPhone समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन का हाल

संबंधित समाचार