"आर्थिक तंगी से जूझ रहा महाराष्ट्र", NITI आयोग की बैठक से पहले संजय राउत ने रखी बड़ी मांग
महाराष्ट्रः पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक होनी है, लेकिन उससे ठीक पहले उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि महाराष्ट्र आज के समय में आर्थिक तंगी जूझ रहा है। लाडकी बहिण योजना और अन्य योजनाओं के लिए महाराष्ट्र के पास फंड नहीं है।
संजय राउत ने कहा, "नीति आयोग की बैठक होती रहती है और वहां देश के विकास के बारे में बातचीत होती है। राज्यों के पास कितना और किस तरह का बैकलॉग है। इस पर चर्चा होती है। महाराष्ट्र के पास भी बैकलॉग है। राज्य इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसलिए हमें महाराष्ट्र सरकार से उम्मीद है कि सरकारी योजनाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड लेकर आएं।"
तिरंगा और सिंदूर यात्रा पर उठाए सवाल
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीजेपी की तिरंगा यात्रा को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेता कह रहे थे कि पहलगाम हमले या ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनीति नहीं करनी चाहिए। पीएम और गृहमंत्री ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 माताओं-बहनों का सिंदूर उजड़ गया, इस पर राजनीति न करें।"
राउत ने आगे कहा, "लेकिन अब बताइए, सबसे पहले राजनीति कौन कर रहा है? खुद पीएम नरेंद्र मोदी। पुलवामा और उरी में भी यही हुआ था। ये अमानवीय लोग हैं। इनकी राजनीति ऐसी घटनाओं से चलती है। राजनीति इनकी रोजी-रोटी है। बिहार में पीएम मोदी की तस्वीरें 'कमांडर इन चीफ' वर्दी में लगा दी गई हैं।"
'गृहमंत्री के इस्तीफे के लिए भी निकालें यात्रा'- संजय राउत
संजय राउत ने बीजेपी के अभियान पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। तिरंगा सभी का है। क्या तिरंगा हमारा नहीं है? केवल बीजेपी का ही है? क्या आप तिरंगे के मालिक हैं? और क्या यह तिरंगा आपकी जांगीर है? महाराष्ट्र में आप तिरंगा और सिंदूर यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन ये न भूलें कि हमारे देश की 26 महिलाओं का सिंदूर आपकी वजह से ही उजड़ गया है। गृहमंत्री का इस्तीफा मांगने के लिए भी सिंदूर यात्रा निकाली जानी चाहिए।"
यह भी पढ़ेः 'आतंक के सामने चुप नहीं बैठेंगे', ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर का दो टूक
