महाराष्ट्रः ठाणे में तीन दिन में कोविड-19 के 10 मामले, नगर निगम ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पिछले तीन दिन में कोविड-19 के 10 मामले सामने आए हैं जिसके बाद नगर निकाय ने अस्पतालों से सतर्क रहने को कहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं और सभी का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। निगम ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है। 

विज्ञप्ति के अनुसार, निगमायुक्त आयुक्त सौरभ राव ने नागरिक स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों की जांच एवं इलाज के लिए सतर्क एवं तैयार रहने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने जानकारी दी कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और वे अपने-अपने घरों में ठीक हो रहे हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, “सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का पर्याप्त भंडार मौजूद है और कोविड-19 की जांच के लिए निरक्षण किट भी उपलब्ध हैं।” संभावित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए भी व्यवस्था की गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कालवा के अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए 19 बिस्तरों वाला विशेष वार्ड तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। नगर निकाय ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है। विज्ञप्ति में कहा गया, “स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है और स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।”

यह भी पढ़ेः "आर्थिक तंगी से जूझ रहा रहा महाराष्ट्र",  NITI आयोग की बैठक से पहले संजय राउत ने रखी बड़ी मांग

संबंधित समाचार