‘मैं भाजपा के लिए काम नहीं करता...’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जानें क्या बोले शशि थरूर?
लखनऊ, अमृत विचारः कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को उजागर करते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया और कड़े कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत और सुनियोजित जवाब दिया, जिससे देश की एकता और दृढ़ता का संदेश गया।
थरूर ने कहा, "मैं विपक्षी दल का हिस्सा हूं, मैं सरकार के लिए काम नहीं करता हूं, लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि भारत को सख्त जवाब देने की जरूरी था। मैंने एक प्रमुख अखबार में पढ़ा था कि अब सटीक और चतुराई से जवाब देने का समय है, और भारत ने वहीं किया।"
हमले के पीछे क्या थी मंशा
पहलगाम हमले की मंशा पर बोलते हुए थरूर ने कहा कि हमलावरों का उद्देश्य समाज को धार्मिक आधार पर बांटना था, लेकिन इसने उल्टा भारत के लोगों को एकजुट किया। उन्होंने कहा, "लोगों ने धार्मिक और अन्य मतभेदों को दरकिनार कर असाधारण एकता दिखाई। हमले का इरादा दुर्भावनापूर्ण था, और भारत को इस बात पर कोई संदेह नहीं कि यह साजिश कहां से रची गई।"
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में थरूर ने बताया कि भारत ने 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों, जैसे मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर सटीक हमले किए, जो डेनियल पर्ल की हत्या जैसे अपराधों के लिए जिम्मेदार थे।
उन्होंने आगे कहा, "भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। सटीक और सुनियोजित हमलों के जरिए यह दिखाया कि यह कोई लंबा युद्ध नहीं, बल्कि केवल प्रतिशोध की कार्रवाई है, जिसे हम रोकने को तैयार हैं।"
यह भी पढ़ेः BSNL: 4जी चला नहीं पा रहे अब 5जी सेवाएं देने की तैयारी, जानिए हाल-ए-बीएसएनएल
