मुरादाबाद: गोल्ड स्मगलिंग ! पेट के अंदर छिपा था सोना...बदमाशों के चंगुल से छूटकर पुलिस के हत्थे चढ़े तो खुला राज
मुरादाबाद, अमृत विचार। गोल्ड स्मगलिंग का हैरान करने वाला मामला मुरादाबाद से सामने आया। जिसने भी सुना उसका दिमाग घूम गया। क्या सोना निगलकर उसकी तस्करी कर सकता है? हुआ यूं कि सऊदी अरब और दुबई से लौटते वक्त शुक्रवार को बदमाशों ने छह लोगों का अपहरण कर लिया था। मगर पुलिस को जब पता चला कि इनके पेट में सोना है, तो अल्ट्रासाउंड कराया गया। छह में से चार के पेट में सोना होने की पुष्टि निजि लैब में कराए गए अल्ट्रासाउंड में हुई है। पुलिस सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंच गई। यहां भी एक्सरे में पेट में सोना दिख गया। पुलिस सोना बरामद करने में जुट गई है।
दरअसल जनपद रामपुर के टांडा बादली निवासी शाने आलम और मुतल्लवी पिछले चार साल से दुबई में काम कर रहे थे। जबकि मोहम्मद नावेद, जाहिद अली, अजरुद्दीन और जुल्फेकार सऊदी अरब में काम करते हैं। दुबई काम करने वाले लोग भी सऊदी अरब होते हुए बीते शुक्रवार को सुबह दिल्ली पहुंचे। इन सभी को लेने के लिए यहीं के कार चालक जुल्फेकार दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए। सभी छह लोगों को कार में बैठाकर घर लौट रहा था। शुक्रवार शाम दिल्ली लखनऊ हाईवे पर मैनाठेर और मूंढापांडे सीमा पर दो कारों में सवार बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए कार को रोक लिया। एक बदमाश ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। जबकि कार में आगे इंस्पेक्टर की कैप रखी थी। चेकिंग के नाम पर उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाशों ने कार चालक समेत सात लोगों को अपने कब्जे में ले लिया और अपनी कार में बंधक बना लिया।
इनसे सोने के बारे में जानकारी करने लगे। इसी दौरान जुल्फेकार बदमाशों के चंगुल से निकल गया और उसने शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस बुला ली। मूंढापांडे, कटघर और एसओजी टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तौफिक उर्फ तुफैल निवासी रामपुर दोराहा और रजा चौधरी निवासी हरिया वाला चौराहा वसई रोड कुंडा उधम सिंह नगर के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। बंधक बनाए गए सभी लोगों को पुलिस ने छुड़ा लिया।
दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस ने रात में जुल्फेकार की शिकायती पत्र और अपनी तरफ से तौफिक उर्फ तुफैल और रजा चौधरी को नामजद करते हुए चार पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस को शक था कि सभी के पेट में सोना हो सकता है। रात पर पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में रखा। शनिवार को सभी छह लोगों को पुलिस मूंढापांडे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंची। जहां पेट में सोने का पता लगाने के लिए पुलिस ने अल्ट्रासाउंड कराया।
मोहम्मद नावेद, जाहिद अली, अजरुद्दीन और जुल्फेकार के पेट में सोना होने की पुष्टि हो गई। फिर पुलिस चारों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां जांच में चारों के पेट में सोना दिख गया। अब पुलिस चिकित्सक की मदद से पेट से सोना निकलवाने में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए तौफिक उर्फ तुफैल व रजा चौधरी को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
