लखीमपुर खीरी: धनगढ़ी भंसार पर कर्मचारियों में मारपीट, भारतीय वाहनों के नेपाल में प्रवेश पर लगी रोक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलियाकलां, अमृत विचार। नेपाल के धनगढ़ी भंसार कार्यालय में शनिवार की रात मारपीट के बाद कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इससे भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर होकर नेपाल जा रहे वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। प्रवेश बंद होने के कारण गौरीफंटा सीमा पर भारतीय वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है।

धनगढ़ी, कैलाली नेपाल भंसार (कस्टम) प्रमुख अधिकारी अनंत प्रसाद तिम्सिना और धनगढ़ी उपमहानगरपालिका के नगर प्रहरी प्रमुख लक्ष्मण सिंह धामी के बीच शनिवार की रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ जाने पर नाराज लक्ष्मण सिंह धामी की टीम ने प्रमुख भंसार अधिकारी तिम्सिना की पिटाई कर दी थी। इसकी जानकारी होने के बाद भंसार कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी आक्रोशित हो गए। कार्यालय की सभी सेवाएं बंद कर भंसार कर्मचारी और एजेंट महासंघ काम ठप कर रविवार की सुबह से हड़ताल पर चले गए। वे पिटाई में शामिल नगर प्रहरी प्रमुख धामी सहित सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

भंसार कार्यालय बंद होने के कारण भारत की तरफ का आयात और निर्यात पूरी तरह से रोक दिया गया है। इससे गौरीफंटा सीमा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। उधर एजेंट महासंघ कैलाली ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की घोर निंदा की है। साथ ही महासंघ ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कैलाली, नेपाल प्रशासन से कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी देने की अपील भी की है।

फिलहाल समस्या का निस्तारण न होने तक भंसार कार्यालय धनगढी, कैलाली, नेपाल से लेकर गौरीफंटा बार्डर तक आने-जाने वाले सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़े हुए है। इससे वाहन चालक काफी परेशान हैं। उन्हें तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देर शाम तक आंदोलन जारी रहने के कारण दोनों देशों के बीच वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो सका है। 

संबंधित समाचार