केजीएमयू के नर्सिंग ऑफिसर की दिल का दौरा पड़ने से मौत, सोते समय हुआ हार्ट अटैक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नर्सिंग ऑफिसर राजेन्द्र यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र यादव को सोते समय हार्ट अटैक हुआ है। जिससे उनकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम की जांच में इस बात की जानकारी सामने आई है। 29 वर्षीय राजेंद्र यादव की मौत की सूचना मिलते ही केजीएमयू में शोक की लहर दौड़ गई है।

राजेंद्र यादव केजीएमयू के ईएनटी विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। वह जयपुर, राजस्थान के रहने वाले थे। लखनऊ के दुबग्गा में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे। गुरुवार की रात राजेंद्र अपने घर जयपुर के लिए निकले थे। सुबह घर पहुंचने के बाद भोजन किया और सोने चले गये। काफी देर बीत जाने के बाद परिवार के लोग जब राजेंद्र को आवाज देने लगे, तो वह नहीं उठे। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया कि हम अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि राजेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, उनकी मौत से हम सभी दुखी हैं। साल 2024 में ही उनकी केजीएमयू में नियुक्ति हुई थी।

लखनऊ: एक महीने में दो डॉक्टरों की हार्ट अटैक से हो चुकी है मौत

बुधवार यानी 21 मई की रात राजधानी स्थित लोहिया संस्थान के डॉ. विवेक पाण्डेय (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉ. विवेक की खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी, साथियों ने तुरंत ही लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट होने से उनकी मौत हो गयी थी। वहीं 26 अप्रैल को सिविल अस्पताल में कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. अमित (38) की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि डॉ. अमित के सीने में दर्द उठा था, परिजनों ने पहले सिविल अस्पताल उसके बाद पीजीआई में भर्ती कराया था। 

यह भी पढ़ें: UP: गाजियाबाद में हादसा, ACP कार्यालय की छत गिरी, मलबे में दबने से सब-इंस्पेक्टर की मौत

संबंधित समाचार