निजी स्कूल की शिक्षिका ने खुद रची अपहरण की कहानी : वन स्टाप सेंटर भेजी गई युवती, पूछताछ जारी
The teacher herself fabricated the kidnapping story : घर वालों ने दोस्त की शादी में नहीं जाने दिया तो निजी स्कूल की शिक्षिका ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। पुलिस में बाकायदा रिपोर्ट तक दर्ज हो गई। सक्रिय हुई पुलिस ने शिक्षिका को रेलवे स्टेशन से बरामद कर वन स्टाप सेंटर भेज दिया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमैयानगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत चौधरीपुरवा के रहने वाले संदीप कुमार की बेटी आस्था पटेल 23 बंकी कस्बा स्थित निजी स्कूल में पढ़ाती है। पिता संदीप के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे आस्था स्कूल के लिए निकली लेकिन देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। शाम करीब 3:57 बजे उसकी बड़ी बहन पारूल वर्मा की कॉल आस्था ने रिसीव की और थोड़ी देर में घर आने को कहा। इसके ठीक बाद मोबाइल स्विच आफ हो गया।
कुछ देर बाद पारूल के मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि आप 50 हजार रुपये भेज दें वरना उसे मार दिया जाएगा। घटना से परिजन बुरी तरह घबरा गए और तुरंत कोतवाली नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन की बिना पर पड़ताल की तो कथित रूप से अपहर्ता रेलवे स्टेशन पर मौजूद मिली। पुलिस ने युवती को वन स्टाप सेंटर भेज दिया। युवती के मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं प्रभारी कोतवाल ने बताया कि दोस्त की शादी में जाने से परिजनों ने मना किया तो युवती ने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें:- गोंडा : 437 लाभार्थियों की लोन फाइल लंबित देख भड़के मंत्री निषाद
