कानपुर : केडीए को फिर याद आया रेनवॉटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

4 वर्ष से थीम पार्क है बंद, 8 करोड़ से बने पार्क में 8 तरीकों से पानी को बचाने के उपाय बताने वाले लगे यंत्र

A budget of Rs 19 lakh passed for the maintenance of the theme park:  गर्मी आते ही केडीए को अपने इंदिरा नगर स्थित रेनवॉटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क की याद सताने लगी है। पिछले कई वर्षों से जंगल बना थीम पार्क के रख-रखाव और कमियों को दूर करने के लिये 19 लाख रुपये का टेंडर कराया गया है। ताकि यहां पर्यटन को बढ़ाया जा सके। हालांकि, 4 वर्ष पहले तैयार हुआ पार्क कुछ दिनों में बंद हो गया है। लाख कवायदों के बाद भी इसे खोला नहीं जा सका है। लेकिन केडीए के अधिकारियों ने एक बार फिर टेंडर कराएं हैं जिससे आस जगी है।   

वर्षा जल संचयन का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य से कल्याणपुर के इंदिरा नगर में बना प्रदेश का पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क प्रोजेक्ट को दीमक लग गई है। ट्रायल के बाद कुछ दिन पार्क चला जिससे के बाद यह बंद हो गया। यहां लगे उपकरणों तक करंट नहीं पहुंचा है, सोलर पैनल का काम भी नहीं हो पाया।  जिसकी वजह से रोबोट, बोलने वाला कृत्रिम पेड़ व अन्य मशीने बंद हो गईं। केडीए अधिकारियों ने यहां पर निरीक्षण कर जल्द ही पार्क को शुरू करने के निर्देश दिये थे लेकिन, अभी तक इसे शुरू नहीं किया जा सका है। थीम पार्क का निर्माण रैमकी कंपनी ने किया है। 2022 जुलाई महीनें में थीम पार्क का ट्रायल शुरू किया गया।

इसके बाद पार्क में आम लोग आने जरूर हैं लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिला। आखिरकार पार्क के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया। यहां ऑडीटोरियम का ताला बंद है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च कर विभाग ने संसाधन तो लगा दिये लेकिन सब बंद पड़ा हुआ है। पार्क में लगे फव्वारे भी पानी न होने के कारण बंद हैं। पार्क की देख-रेख नहीं होने से बड़ी-बड़ी घास हो गई हैं। सफाई कर्मचारी भी नहीं आते जिसकी वजह से हर ओर गंदगी पड़ी हुई है। पार्क के मुख्य गेट पर पानी की लाइन टूटी पड़ी है। जिससे जलभराव हो गया है। स्थानीय लोग गाय चराने वाले चरवाह और प्राइवेट माली को कहकर पार्क की घास कटवा रहे हैं। 

4436 वर्गमीटर भूमि पर बना थीम पार्क
थीम पार्क 4436 वर्गमीटर भूमि पर बना है। थीम पार्क के विस्तृत प्रचार-प्रसार के लिए शहर में मुख्य चौराहों पर साइनेज बोर्ड लगाये जाने की योजना है। छात्र-छात्राओं को यहां रोस्टर वार घुमाने और जानकारी देने की योजना है।

4436 वर्गमीटर भूमि पर बना थीम पार्क
8 करोड़ रुपये से पार्क किया गया तैयार
8 तरीकों से पानी को बचाने के उपाय बताने के लिए लगे यंत्र

 

यह भी पढ़ें- Kanpur News :सीएसजेएमयू में शुरू होगा मनोविज्ञान से जुड़े दो नए कोर्स

संबंधित समाचार