Lucknow News: ट्रामा क्रिटिकल केयर और पेन मेडिसिन विशेषज्ञ भी तैयार करेगा KGMU, तेज हुई पीजी सीटों को बढ़ाने की कयावद
लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू में जल्दी ही ट्रामा क्रिटिकल केयर और पेन मेडिसिन विशेषज्ञ भी तैयार होंगे। इन विभागों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने आठ सीटों के साथ पीजी की कुल 20 सीटों के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( एनएमसी ) में आवेदन किया है। अगले माह एनएमसी द्वारा मानक का निरीक्षण करने के बाद सीटों का भविष्य तय हो जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों द्वारा आवेदन की गई नई सीटों के साथ मौजूदा सीटों को बरकरार रखने के लिए विभागवार व्यौरा भेजा जा रहा है। खासी दिक्कत राजकीय मेडिकल कॉलेजों को उठानी पड़ रही है तमाम प्रयासों के बाद भी शिक्षकों की कमी खत्म नहीं हो रही है।
केजीएमयू में विभिन्न विभागों की 495 सीटों पर पीजी पाठ्यक्रम संचाचित हो रहे हैं, इनमें ब्रॉड स्पेशयलिटी में 353 सीटें एमडी-एमएस की, 46 सीटें एमडीएस(दंत) और सुपर स्पेशयलिटी की 96 सीटों पर डीएम-एमसीएच(ब्रॉड स्पेशयलिटी) के अभ्यर्थी दाखिला पा रहे हैं। पहली बार केजीएमयू ने ट्रामा क्रिटिकल केयर में चार सीटें और पेन मेडिसिन में चार सीटों पर पीजी शुरू करने की पेशकर एमसीआई में की है। सीटों पर हरी झंडी मिलने पर सुपर स्पेशलिस्ट तैयार होने लगेंगे। इसके अलावा स्पोर्ट मेडिसिन में चार सीट और एनेस्थिसिया में आठ पीजी सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया गया है।
दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी विभागो में उपलब्ध शिक्षक, ओटी समेत अन्य संसाधनों का ब्यौरा एनएमसी भेजा जा रहा है। इस व्यौरे में बढ़ी हुई सीटों के मानक समेत उपलब्ध सीटों के मानक पूरे करने की कयावद चल रही है। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यो का कहना है कि व्यौरा भेजा जा रहा है, उप्र. लोकसेवा आयोग से चयनित शिक्षकों के ज्वाइन करने पर मानक पूरे हो जाएंगे, उम्मीद है कि काउंसिलिंग बाद ज्वाइन हो जाएंगे।
