Lucknow News: रेलकर्मी की हत्या कर झाड़ियों में फेंका अर्द्धनग्न शव, शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। बंथरा के दरियापुर गांव स्थित तालाब के पास झाड़ियों में रविवार शाम को रेलकर्मी की हत्या कर खून से लथपथ अर्द्धनग्न शव मिला। सिर व शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। रेलकर्मी शनिवार रात से लापता था। खोजबीन में पति को कुछ पता नहीं चलते पर पत्नी ने बंथरा थाने में लिखित सूचना दी थी। सूचना मिलते ही एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय व बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बंथरा के दरियापुर निवासी सिद्धि प्रसाद लोधी (38) आलमबाग स्थित 40 क्वार्टर के पास रेलवे के स्टोर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर थे। परिवार में पत्नी मंजू देवी, बेटा आरुष और तीन बेटी काजल, पायल व पलक हैं। मंजू देवी ने बताया कि शनिवार को छुट्टी के चलते सिद्धि प्रसाद दिनभर घर पर ही थे। रात करीब 11 बजे जरूरी काम से आधा घंटे के लिए सिद्धि कहीं जाने की बात कह कर निकले थे तो देर रात तक वापस नहीं लौटे।

रविवार सुबह मंजू ने पड़ोसी से सिद्धि प्रसाद के मोबाइल पर कई बार कॉल की लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। परेशान परिजन ने पड़ोसियों की मदद से खोजबीन की लेकिन सिद्धि प्रसाद का पता नहीं चला। मंजू ने बंथरा थाने में पति के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरु की। रविवार शाम करीब 6 बजे घर से करीब 50 मीटर दूर तालाब की तरफ शौच करने ग्रामीण को सिद्धि प्रसाद का अर्द्धनग्न शव झाड़ियाें में औंधे मुंह पड़ा मिला।

पास में चप्पल, मोबाइल, शर्ट और पैंट बगल में ही पड़े थे। सिर से खून बहने के साथ ही शरीर में कई जगह चोटों के निशान थे। ग्रामीण ने इसकी सूचना मृतक के परिवारवालों को दी। उसके बाद डॉयल-112 पर सूचना दी गयी को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि मृतक के सिर पर भारी हथियार से वार किया गया है। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

मृतक आश्रित पर मिली थी नौकरी

मंजू ने बताया कि पति सिद्धि प्रसाद के पिता छोटे लाल की 15 वर्ष पहले मौत हो गयी थी। जिसके बाद पिता की जगह पर ही सिद्धि प्रसाद को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। पत्नी ने बताया कि सिद्धि प्रसाद जहां नौकरी करते थे, वहां से काफी दिनों पहले ऋण लिया था और दोबारा फिर ऋण लेने को कह रहे थे।

यह भी पढ़ेः Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बंदी... पुलिस अभिरक्षा से फरार, बेटे की हत्या में भेजा गया था जेल

संबंधित समाचार