Gonda News : भाजपा जिलाध्यक्ष भाई जैसे, तबीयत खराब होने पर मांगी थी मदद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वायरल वीडियो में दिख रही महिला ने सामने आकर दी सफाई, video viral करने वाले अज्ञात पर एफआईआर

अमृत विचार: भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दिख रही महिला वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को सामने आई और इस घटनाक्रम पर अपनी सफाई दी। उसने जिलाध्यक्ष को अपना भाई और परिवार बताते हुए कहा है कि यह जिलाध्यक्ष को बदनाम करने की साजिश है। वह पार्टी की कार्यकर्ता है और 12 अप्रैल को ट्रेन से यात्रा करते समय उसकी तबीयत खराब हो गयी थी।

इस पर उसने जिलाध्यक्ष को फोन कर उनसे मदद मांगी थी। उसके बुलाने पर वह स्टेशन से उसे लेकर पार्टी कार्यालय गए थे। सीढियों पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और उसे चक्कर आ गया जिसपर जिलाध्यक्ष ने उसे सहारा देकर संभाला था। पार्टी कार्यालय में कुछ देर तक आराम करने के बाद वह अपने घर चली गयी थी। इस मामले में उसने विडियो वायरल करने वाले अज्ञात के खिलाफ छपिया थाने में केस भी दर्ज कराया है। 

दरअसल, रविवार से जिले में एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी है। इस वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम पार्टी कार्यालय की सीढ़ियों पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के अनुसार वीडियो 12 अप्रैल 2025 को शाम 9.39 बजे का है। वायरल वीडियो के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर ने इसे साजिश करार देते हुए तर्क दिया है कि महिला कार्यकर्ता को चक्कर आ गया था, उन्होंने सिर्फ उसकी मदद की थी। इस घटना को लेकर पार्टी के एक कार्यकर्ता की तरफ से प्रदेश नेतृत्व को शिकायत भेजी गयी थी। इस शिकायत और वायरल विडियो को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

आजाद अधिकार सेना ने भी उठाई एफआईआर की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भाजपा जिला कार्यालय के सीसीटीवी वीडियो लीक होने के मामले में एफआईआर की मांग की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उक्त वीडियो से संबंधित नेता अमर किशोर कश्यप तथा महिला दोनों का यह कहना है कि महिला को चक्कर आते समय उसे सहारा दिया गया था।

महिला द्वारा यह बात कहने पर इस पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं होने की स्थिति में स्पष्ट है कि भाजपा के ही कुछ लोगों ने जानबूझकर इस वीडियो को गलत मंशा से लीक किया क्योंकि भाजपा जिला कार्यालय का सीसीटीवी वीडियो कोई अंदर का व्यक्ति ही लीक कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार वीडियो लीक कर किसी पुरुष और महिला के चरित्र पर उंगली उठाना एक गंभीर अपराध है।

यह भी पढ़ें:-Barabanki : मां के लिए गलत नीयत रखी, बेटे ने उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार