शुरुआती कारोबार में लुढ़का Sensex-Nifty, 19 पैसे टूटकर 85.29 रुपए प्रति डालर पर आया रुपया

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ बाजार में पिछले दो सत्र से जारी बढ़त थम गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 460.38 अंक फिसलकर 81,716.07 अंक पर आ गया जबकि एनएसई निफ्टी 162.05 अंक लुढ़कर 24,839.10 अंक पर रहा। बाद में, बीएसई सेंसक्स 627.86 अंक की गिरावट के साथ 81,548.59 अंक पर और निफ्टी 178 अंक फिसलकर 24,807.95 अंक पर कारोबार करने लगा। 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे। केवल इंडसइंड बैंक के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग और शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। 

अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘मेमोरियल डे’ के अवसर पर बंद थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 135.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  

 घरेलू शेयर बाजार में सुस्त धारणा के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 19 पैसे टूटकर 85.29 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया, लेकिन निवेशक अप्रैल के औद्योगिक एवं विनिर्माण उत्पादन के आंकड़ों के साथ-साथ इस सप्ताह के अंत में आने वाले पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के आंकड़ों के जारी होने से पहले सतर्क हैं। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा 85.15 पर खुली और शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 85.29 पर लुढ़क गई जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट दर्शाता है। 

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 85.10 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.83 पर रहा। 

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 465.46 अंक की गिरावट के साथ 81,710.99 अंक पर, जबकि निफ्टी 149.90 अंक फिसलकर 24,851.25 अंक पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 135.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

ये भी पढ़े : दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद शुरुआती कारोबार में Sensex-Nifty उछला, 85.05 प्रति डॉलर पर 40 पैसा बढ़ा रुपया

संबंधित समाचार