Bareilly: ऑपरेशन नाकाबंदी...नियम तोड़ने पर 1088 चालकों का चालान, 25 वाहन सीज
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सोमवार को ऑपरेशन नाकाबंदी चलाया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने जिले में 1088 वाहन चालकों का चालान किया। वहीं 25 वाहन सीज किए गए।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 13 संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम ने शहर के कोतवाली, प्रेमनगर, कैंट, इज्जतनगर, आंवला, भुता, मीरगंज, नवाबगंज समेत तमाम इलाकों में वाहनों की तलाशी ली। प्रेमनगर से दो और देवरनियां से 11 संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया।
वहीं आंवला से सबसे ज्यादा सात वाहन सीज किए गए। दिनभर चले इस अभियान में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1088 वाहनों का चालान किया और 25 वाहन सीज किए। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
