Bareilly: दूसरे दिन भी घुसपैठियों की तलाश ! 71 संदिग्ध बांग्लादेशी और रोहिंग्या किए चिन्हित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अभियान के तीसरे दिन 88 स्थानों पर 848 की हुई जांच

बरेली, अमृत विचार। बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश में बुधवार को भी पुलिस का अभियान जारी रहा। अभियान के तीसरे दिन कुल 71 संदिग्ध चिन्हित किए गए हैं। हालांकि ये बांग्लादेशी या रोहिंग्या नहीं हैं, लेकिन इनके पता आदि का सत्यापन कराया जा रहा है।

शासन के निर्देश पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश में एसएसपी अनुराग आर्य ने 15 दिवसीय अभियान शुरू किया है। हर थाने में दो टीम बनकर सुबह-शाम विभिन्न स्थानों पर इसको लेकर जांच की जा रही है। इसमें खास तौर पर उन लोगों की जांच की जा रही है, जो अस्थायी रूप से डेरा या झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इस अभियान के दौरान बुधवार को 88 स्थानों पर 848 व्यक्तियों की जांच कर 71 संदिग्ध को चिन्हित किया गया है। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ये रोहिंग्या या बांग्लादेशी नहीं हैं, लेकिन इनके नाम और पते अभी सत्यापित नहीं हुए हैं। कुछ दूसरे प्रदेशों के भी रहने वाले हैं इसीलिए इनका सत्यापन कराया जा रहा है।

संबंधित समाचार