लखीमपुर खीरी: रेलवे स्टेशन पर बनाई रील तो पड़ेगा महंगा...फोटो और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शासन ने रेलवे स्टेशन की फोटो एवं वीडियोग्राफी करने के साथ रील बनाने पर बैन लगा दिया है। इसकी वजह रील आदि बनाने के दौरान होने वाले हादसे हैं। आदेश जारी होते ही राजकीय रेलवे पुलिस से लेकर रेलवे पुलिस बल ने स्टेशन की निगरानी बढ़ा दी है।

बता दें कि प्रदेश सरकार और रेलवे विभाग ने सुरक्षा कारणों को लेकर रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी है। बताया जाता है कि जरूरी यह कदम यूट्यूबर की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी होने के बाद उठाया गया है। बताया जाता है कि रेलवे स्टेशनों से जुड़ी कई वीडियो पड़ोसी मुल्क से साझा की गई हैं। ऐसे में रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशनों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित कर दी है। इसकी एक वजह रील आदि बनाने के चक्कर में होने वाले हादसे भी हैं।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इंस्पेक्टर  ने बताया कि अनिल कुमार लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर रील बनाना एवं फोटो और वीडियोग्राफी करना प्रतिबंधित है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार