जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 2 ‘हाइब्रिड’ आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि यह ‘‘बड़ी सफलता’’ है। ‘‘हाइब्रिड आतंकवादी’’ वो होते हैं जो आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध नहीं होते हैं लेकिन वे इतने कट्टरपंथी हो चुके होते हैं कि आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं। ये लोग आम लोगों के बीच रहते हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है हमले को अंजाम देकर फिर से सामान्य जीवन बिताने लगते हैं।
अभियान का ब्योरा देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुंछ के बसकुचन इलाके में बुधवार रात को विशेष सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘‘इलाके की प्रभावी रूप से घेराबंदी की गई और पास के एक बागान में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई। सुरक्षा बलों द्वारा त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई के कारण लश्कर-ए-तैयबा के दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे संभावित मुठभेड़ टल गई।’
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। उनके कब्जे से दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 102 कारतूस, दो हथगोले, दो पाउच, 5,400 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच और एक आधार कार्ड बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े : दिल्ली में गोमांस बेचने के आरोप में दुकानदार की पिटाई, फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए नमूने
