दक्षिण कोरिया नौसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पोहांग के पहाड़ी इलाके में हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सियोल। दक्षिण कोरियाई नौसेना का एक विमान दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई मीडिया आउटलेट्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चार लोगों को ले जा रहा गश्ती विमान बुधवार स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 1:52 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया कि पहाड़ियों के बीच से धुआं उठ रहा था।

कोरियाई नौसेना के बयान में कहा है कि P-3C गश्ती विमान दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग स्थित अपने बेस से दोपहर एक बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ था, लेकिन अज्ञात कारण से यह जमीन पर गिर गया। बयान में कहा गया है कि नौसेना विमान में सवार चारों लोगों की स्थिति और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दुर्घटनास्थल पर किसी नागरिक के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। पोहांग के नामबू पुलिस थाने ने पुष्टि की कि नौसेना का एक गश्ती विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, लेकिन यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि इसमें कोई मौत या घायल हुई है या नहीं। पोहांग स्थित एक आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि स्थानीय निवासियों से एक उड़ती हुई वस्तु के गिरने और धमाके की आवाज की सूचना मिलने के बाद मौके पर बचावकर्मियों और दमकल गाड़ियों को भेजा गया था।

'योनहाप' समाचार एजेंसी ने दुर्घटना की तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिसमें दमकल कर्मी और पानी का एक ट्रक दुर्घटनास्थल के पास आग बुझाते हुए दिखाई दे रहा हैं। दुर्घटनास्थल पर आग की लपटें उठती दिखाई दे रही थी।

दिसंबर में दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 'जेजू एयर' का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार 181 लोगों में से दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी। यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक थी। 

सैन्य विमान दुर्घटना में चार की मौत 

दक्षिण कोरिया के सैन्य विमान दुर्घटना में चालक दल के सभी चार सदस्यों की गुरुवार को मौत हो गयी। स्थानीय समाचार पत्र चोसुन इल्बो ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि पी-3 समुद्री गश्ती विमान ने चालक दल के चार सदस्यों के साथ प्रशिक्षण के लिये दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग में एक सैन्य अड्डे से स्थानीय समयानुसार आज अपराह्न 01:43 बजे उड़ान भरी थी। 

तभी ठीक छह मिनट बाद (अपराह्न 01:49 बजे), विमान अड्डे के पास एक पहाड़ी से टकरा गया। इसमें चार लोगों की मौत हो गयी। फिलहाल, इस हादसे में किसी आम नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं हो पायी है। रिपोर्ट के अनुसार विमान के चालक दल के सभी चार सदस्यों के शव जले हुये मिले। योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, तीन शव मलबे से बरामद किये गये। दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिये हेलीकॉप्टर और अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया गया। विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

ये भी पढ़े : इटली पंहुचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को किया रेखांकित

संबंधित समाचार