बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : साइबर फ्रॉड गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Two cyber thugs arrested in Barabanki : एसओजी और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को लखनऊ- फैजाबाद हाईवे पर हरख मोड़ के पास दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी वाराणसी के निवासी हैं और झारखंड पुलिस को भी इनकी तलाश थी। पकड़े गए ठगों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें साइबर फ्रॉड से जुड़े साक्ष्य मिले हैं।

एसओजी प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश और कांस्टेबल जरनैल सिंह के साथ गश्त पर थे, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति हाईवे पर किसी का इंतज़ार कर रहे हैं। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम अंसू मौर्या उर्फ अंश पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी खोजवा, भेलूपुर, वाराणसी और प्रशांत कुमार सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी सराय नंदन, भेलूपुर, वाराणसी बताए।

तलाशी में उनके पास से ओप्पो और सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें झारखंड पुलिस की नोटिस और साइबर फ्रॉड से जुड़ी चैट्स मिलीं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर बैंक खाते खुलवाते थे, जिन्हें बाद में साइबर अपराधों में प्रयोग किया जाता था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि पकड़े गए खातों को इन्होंने एक अन्य व्यक्ति राहुल पांडेय को सौंपा था। मोबाइल की जांच में साइबर टीम को शुभम ओझा नामक व्यक्ति की चैट्स भी मिलीं, जिसमें वह पासबुक और सिम मांग रहा था, लेकिन आरोपी देने से इनकार कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

शैलेन्द्र हत्याकांड का मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार

शैलेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस शेष आरोपितों की तलाश में जुटी है। बताते चलें कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक विवाहित युवती का सीतापुर से अपहरण हो गया था। पुलिस ने दो दिन बाद उसे बरामद कर लिया। अपहरण के आरोप गोड़ा गांव निवासी ललित मौर्य पर लगे थे। परिजनों के निरन्तर समझाएं जाने के बाद भी ललित अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था।

सामाजिक क्षति से आहत विवाहिता पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने लाठी-डंडा व हथगोला से हमला बोल दिया, हमले में हथगोले लगने से ललित के चचेरे भाई शैलेंद्र की मौत हो गई। अाक्रोशित घर वालों ने मोहमदपुर खाला पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा घंटों प्रदर्शन किया था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अब तक रूप सिंह, शुभम् सिंह, लकी सिंह, पिंटू सिंह, शिवम् सिंह, मनीष सिंह, राहुल सिंह, गुड्डू, सुनील, जगदेव उर्फ बधेल, त्रियुगी व ओम सिंह सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मुख्य आरोपी मेघराज पुलिस को चकमा देकर फरार था। गुरूवार की सुबह पुलिस ने मेघराज को चिरैया पुल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयोग हुआ जिंदा देशी बम बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:-Barabanki violence : विवादित जमीन पर बजाया डीजे, विरोध पर मारपीट

संबंधित समाचार