Bhool Chuk Maaf Day 7 Collection: 'भूल चूक माफ' ने बनाए 10 रिकॉर्ड, 'जाट' जैसी धाकड़ निकली फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 7: राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ को दर्शकों से इतना प्यार मिला है कि यह दो हॉलीवुड फिल्मों और कई बॉलीवुड फिल्मों के बीच भी सबसे ज्यादा कमाई करने में सफल रही है और अपने बजट के करीब पहुंच गई है।

फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन पूरे हो चुके हैं और इसने अजय देवगन की रेड 2 और टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल को हर दिन कमाई में पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की और आज कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए।


भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 6 दिनों में 42.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, सैक्निल्क के मुताबिक, आज रात 9:05 बजे तक फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये और जोड़े, जिससे कुल कमाई 44.76 करोड़ रुपये हो गई है। ध्यान दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं और इसमें बदलाव हो सकता है।

भूल चूक माफ ने बनाए ये 10 रिकॉर्ड

फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को कमाई में पीछे छोड़ दिया है, जिसमें छावा, स्काई फोर्स, केसरी 2, जाट और सिकंदर को छोड़कर बाकी सभी फिल्में शामिल हैं। इनमें द डिप्लोमैट, क्रेजी, लवयापा, इमरजेंसी, बैडऐस रविकुमार, देवा, आजाद, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, फतेह और मेरे हस्बैंड की बीवी जैसी 10 फिल्में हैं।  

हमने इस लिस्ट में केसरी वीर और कपकपी जैसी फिल्मों को शामिल नहीं किया, क्योंकि ये फिल्में भूल चूक माफ के साथ ही रिलीज हुईं और 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाईं।

भूल चूक माफ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई

भूल चूक माफ का बजट ज्यादा नहीं है। इसे 50 करोड़ के मध्यम बजट में बनाया गया है। सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने 6 दिनों में 50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। आज की घरेलू कमाई जोड़ने पर यह आंकड़ा 52.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यानी फिल्म ने अपना पूरा बजट वसूल कर लिया है। इसकी कमाई सनी देओल की जाट जैसी है, जिसने एक महीने पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।

यह भी पढ़ेः ट्रंप की टैरिफ नीति से मिलेगी राहत, अदालत ने बदल दिया पूरा फैसला, जानें क्या हुआ बदलाव

संबंधित समाचार