सीएम ने दी विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण को 95.84 लाख, कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, देहरादून को भवन निर्माण आदि कार्यो हेतु 1 करोड़, जनपद नैनीताल के हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र हेतु एसटीपी योजना हेतु 236.51 लाख, जनपद चमोली की गोपेश्वर शाखा के अन्तर्गत मायापुर पेयजल योजना में आरबीएफ नलकूप निर्माण हेतु 376.28 लाख धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुमोदन किया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र पौडी गढवाल के विकासखंड कोट में पालीखाल घमुंड चमोली मोटर मार्ग के सुदृढीकरण एवं डामरीकरण किये जाने हेतु 522.46 लाख, जनपद पिथौरागढ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में तवाघाट-थानीधार मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य हेतु 355.95 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में कनालीछीना पीपली मोटर मार्ग के सांगडी से अम्बेडकर ग्राम लीमाटोडा मोटर मार्ग में पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य के लिए 387.75 लाख धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुमोदन किया है।