मलिहाबादी दशहरी का इंतजार होगा खत्म, 3 जून से जाएगी आमों की खेप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। देश-विदेश में मलिहाबादी दशहरी के दीवानों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 3 जून से मैंगो पैक हाउस आम की खेप भेजना शुरू कर देगा। पैक हाउस ने साफ-सफाई, पैकिंग से लेकर परिवहन तक की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सिर्फ आम आने का इंतजार है।

आकर्षक डिब्बों में होगी पैकिंग, पहली से बागवानों से होगी सीधी खरीद

इस बार मंडी परिषद ने रहमान खेड़ा में संचालित मैंगो पैक हाउस का संचालन क्यू लाइन हेल्थ केयर कंपनी को दिया है। कंपनी ने आर्डर के साथ देश-विदेश में आम भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। वेपर हीट ट्रीटमेंट, धुलाई, सफाई, पैकिंग आदि मशीनों की टेस्टिंग हो चुकी है। पैकिंग के लिए आकर्षक डिब्बे बनकर आने वाले हैं। पैक हाउस 1 जून से आम सीधे बागवानों से खरीदेगा। आम की धुलाई, सफाई व अन्य प्रक्रिया करके पैकिंग की जाएगी

जापान, लंदन, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व खाड़ी देशों के लिए होगा निर्यात

3 जून से पहली खेप गुजरात, कोलकाता, विशाखापत्तनम, चेन्नई, मुम्बई, हैदराबाद जाएगी। इसके बाद और गुणवत्तायुक्त आम आने पर 10 जून से जापान, लंदन, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व खाड़ी देशों के लिए निर्यात शुरू हो जाएगा। इसी तरह दशहरी के बाद चौसा आम देश-विदेश में भेजा जाएगा। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट सुभाष घोस ने बताया कि इस बार आम की पैदावार और गुणवत्ता काफी अच्छी है। लखनऊ के अलावा सीतापुर, हरदोई, उन्नाव व आसपास जिलों से आम खरीदकर देश-विदेश में भेजेंगे। इससे किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे।

विदेश भेजे जाने वाली दशहरी 250, चौसा 300 ग्राम का होगा

विदेश में दशहरी आम 250 ग्राम से अधिक व चौसा का वजन 300 ग्राम से अधिक होगा। सिर्फ जापान आम भेजने के लिए गामा रेडिएशन की किरणों से उपचारित किया जाएगा। जबकि आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व खाड़ी देशों में वेपर हीट ट्रीटमेंट करके निर्यात होगा। इसी तरह अन्य राज्यों में दशहरी व चौसा का वजन 200 ग्राम तक निर्धारित किया गया है। जो सामान्य प्रक्रिया के तहत जाएगा।

ये भी पढ़े : इस बार जापानी चखेंगे दशहरी का स्वाद, गामा रेडिएशन लैब में फलों के राजा को किया जायेगा तैयार

 

 

संबंधित समाचार