पीलीभीत: व्यापारी नेता की मां ने एफएसडीए की टीम पर लगाया घूस मांगने का आरोप
पीलीभीत, अमृत विचार। व्यापारी नेता की दुकान पर पहुंची एफएसडीए टीम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया से मामले की शिकायत की गई है।
शहर के मोहल्ला मलिक अहमद के रहने वाले रजत अग्रवाल भारतीय उद्योग व्यापाार मंडल के जिला महामंत्री हैं। उनकी मां मंजू अग्रवाल ने एडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी दुकान है। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनकी दुकान पर एफएसडीए टीम पहुंची। फूड लाइसेंस और फास्ट्रैक ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट मांगा। इसे उपलब्ध करा दिया गया। इसके बाद टीम ने कहा कि दुकान का निरीक्षण होना है। अभिलेखों में कई कमियां होने की बात कही गई। ये भी कहा कि अगर इससे बचना चाहते हो तो अलग से बात करनी होगी।
आरोप है टीम में शामिल एक व्यक्ति ने 40 हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए दस लाख रुपये का जुर्माना डलने और व्यापार बंद कराने की चेतावनी दी गई। इस पर व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों को सूचना दी गई। इस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल भी पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। बताते हैं कि एडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
