कुमाऊं के चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। कुमाऊं मंडल के चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। प्री-मानसून की बारिश अभी एक सप्ताह और जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मैदानी जनपदों में आकाशीय बिजली चमक सकती है और साथ ही हल्की बौछारें भी पड़ सकतीं हैं।

अनुमान है कि छह जून तक मौसम में परिवर्तन रहेगा और प्री-मानसून की बारिश होती रहेगी। इधर शुक्रवार को काठगोदाम और रानीबाग में अच्छी बारिश हुई। शेष हल्द्वानी में बादल छाए रहे। गर्मी अपेक्षाकृत कम पड़ रही है। लू चलना पूरी तरह से बंद है। पिछले 12 दिनों से इसी तरह का मौसम बना हुआ है। वनाग्नि की घटनाएं पूरी तरह से रुक गईं हैं। अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा। पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुक्तेश्वर में पारा 24.4 डिग्री दर्ज किया गया है।