फर्जी पेमेंट बुक छापी और मालिक को लगाया चूना

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: बिजली के उपकरण बेचने वाली फर्मों पर काम करने वाले सेल्समैन ने अपने मालिक को ही चूना लगा दिया। फर्जी पेमेंट बुक छापकर सेल्समैन दुकानदारों से भुगतान लेता था। मालिक को बाद में पता चला कि लाखों रुपये का गबन हो गया है।   

पुलिस के अनुसार स्वामी विहार, सुजुकी शोरूम के पीछे निवासी अभिषेक अग्रवाल का बरेली रोड पर एसडी इंटरप्राइजेज व बरसाना इंटरप्राइजेज के नाम से बिजली उपकरणों को थोक में बेचने का काम है। राजपुरा निवासी रोहित आर्या उनके लिए पिछले तीन सालों से सेल्समैन के तौर पर काम कर रहा है। रोहित ने उनकी फर्मों के नाम से जाली पेमेंट बुक छपवा ली और दुकानदारों से बेचे गए माल के एवज में भुगतान लेने लगा। रोहित अभिषेक की फर्मों के लिए काम करता था इसलिए किसी दुकानदार को शक भी नहीं हुआ।

सबने सोचा कि वह सही जगह भुगतान कर रहे हैं। फर्म स्वामी को दिसंबर 2024 में इस बात का पता चला। बाद में बैलेंस लेजर मिलाने पर सामने आया कि रोहित फर्जी पेमेंट बुकों से 921403 रुपये का गबन कर चुका है। फर्म स्वामी ने रोहित को दुकान से निकाल दिया। रोहित ने कहा कि वह मार्च 2025 तक सभी रुपये लौटा देगा। आरोप है कि इसके बाद भी रोहित गबन के रुपये देने को तैयार नहीं है। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।