बिजली की आंख मिचौली से लोग बेहाल  

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली की आंख मिचौली ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। शहर में बिजली गुल रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के कई इलाकों में रोजाना बिजली की आंख मिचौली अब आम बात हो गई है। खासकर दोपहर के समय बिजली कटौती के चलते उपभोक्ता परेशान हो रहे है। अस्पताल, छोटे उद्योग और दुकानदारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग का कहना है कि तकनीकी कारणों और लोड बढ़ने के चलते ट्रिपिंग हो रही है, जबकि आम जनता इसे लापरवाही मान रही है। छात्र-छात्राएं भी शिकायत कर रहे हैं कि बिना बिजली के न तो पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही ऑनलाइन क्लासेस में हिस्सा ले पा रहे हैं।

शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली से लोग बेहाल हैं। तिकोनिया, राजपुरा, पंचायत घर, रामपुर रोड, बिठौरिया और बरेली रोड में दिनभर बिजली की आंख मिचौली जारी रही। उधर, बिजली विभाग का कहना है कि अधिक लोड के कारण ट्रिपिंग हो रही है और समस्या को जल्द ठीक किया जा रहा है। 

संकरी गलियों में बंचिंग केबल डाली जा रही है, जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, जहां-जहां लो वोल्टेज की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन क्षेत्रों में नई केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों के चलते शटडाउन लिया जा रहा है, ताकि सुधार कार्य सुरक्षित और प्रभावी ढंग से किए जा सकें। आगे आने वाले समय में ऊर्जा विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। -शुभा जोशी, एसडीओ, तल्ली हल्द्वानी