रिश्तेदारी में आया किशोर हुआ गुमशुदा
.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: एक किशोर घर से बिना कुछ बताए कहीं चला गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है। सोहन सिंह निवासी ट्रांसपोर्ट नगर मंडी बाईपास रोड ने पुलिस को बताया कि बीती 12 मई को उसकी मौसी का लड़का घनश्याम भट्ट(17) पुत्र किशन भट्ट निवासी खुटियाखाल कुलोरी च्यूरीगाड़ जिला नैनीताल उसके घर हल्द्वानी आया था। बीती 24 मई को सुबह बिना बताये चला गया। घनश्याम अपने घर भी नहीं पहुंचा। उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।