ओटीपी आया नहीं, खाते से उड़ा डाले 49 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार: कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से बिना कोई ओटीपी दिए ही हजारों रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है, जबकि इससे पहले भी खाते से रकम निकलने की बात सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार शांति कॉलोनी निवासी हरबंस लाल ने बताया कि उसका एसबीआई बैंक में खाता है। उन्होंने बताया कि 19 मई 2025 को जब वह बैंक गया और खाते की पड़ताल की तो पता चला कि खाते से पांच हजार सहित 49.99 हजार रुपये बिना किसी ओटीपी आए ही खाते से निकाले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा तकनीक का प्रयोग कर खाते से रकम निकालने का यह कृत्य किया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।