बरेली : नौकरी लगवाने को हड़पे डेढ़ लाख, प्रधानाचार्य समेत तीन पर रिपोर्ट
स्कूल क्लर्क ने अध्यापक की नौकरी लगवाने के लिए युवक से लिए थे डेढ़ लाख

बरेली/कैंट, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की क्लर्क ने एक युवक से स्कूल में टीचर की नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। नौकरी न लगने पर क्लर्क से रुपये वापस मांगे गए तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की मां ने मामले की शिकायत एसपी सिटी मानुष पारीक से की। एसपी सिटी के आदेश पर पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य समेत क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना प्रेमनगर के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि उनका बेटा शिवम गंगवार ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करता है। उन्हें जानकारी हुई की कैंट स्थित एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीजीटी व टीजीटी की जगह खाली हैं। उन्होंने स्कूल में नौकरी के लिए बेटे शिवम का रिज्यूम लगाया था। स्कूल की क्लर्क वैशाली अग्रवाल ने उनके बेटे को आश्वासन दिया था कि वह उसकी नौकरी लगवा देगी। स्कूल में ऊपर तक उसकी पहुंच है, लेकिन इसके एवज में उसे डेढ़ लाख रुपया देना होगा। यह रुपया प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ में बंटेगा। क्लर्क ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण स्कूल के बाहर ही रुपये देने को कहा। 17 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे क्लर्क ने शिवम से स्कूल के बाहर आकर डेढ़ लाख रुपये ले लिए। साथ ही कहा कि तुम्हें औपचारिकता के लिए इंटरव्यू देना होगा। जब युवक ने प्रधानाचार्य रॉयल एंथनी और उप प्रधानाचार्य इग्नाटियस डिसूजा को इंटरव्यू दिया तो उन्होंने यह कहते हुए उसे वापस कर दिया कि वह टीजीटी और पीजीटी अंग्रेजी के योग्य नहीं है। जब इंटरव्यू के बाद भी युवक की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने क्लर्क वैशाली अग्रवाल से और प्रधानाचार्य रॉयल एंथनी से उन्हें दी गई रकम वापस मांगी। उन्होंने वैशाली के जरिये फोन पर बातचीत कराई तो आरोपी क्लर्क ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर दोबारा रुपये मांगे तो झूठा मुकदमा दिखा दूंगी। महिला ने मामले की शिकायत एसपी सिटी मानुष पारीक से की। एसपी सिटी के आदेश पर पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसका फोन नहीं उठा।
अभी आउट ऑफ स्टेशन हूँ और लगाए गए सारे आरोप गलत तथा झूठे हैं। सैंकड़ों लोगों के नौकरी के लिए रिज्यूम आते हैं। सभी की नौकरी नहीं लग जाती है। उन्हें नौकरी की आवश्यकता थी। अयोग्य पाए जाने व नौकरी न लगने पर वह स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं। -रॉयल एंथनी प्रधानाचार्य
ये भी पढ़ें - Bareilly: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक