जयपुर के होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में होटल हॉलिडे इन को बम से उड़ा देने की धमकी मिली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमकी ई- मेल भेजकर दी गई है और यह देश के बाहर से आया है जिसकी साइबर विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं। धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ऐहतियातन होटल को खाली कराया गया हैं और एटीएस, बम और डॉग स्क्वायड टीमों के साथ होटल की तलाशी की जा रही है। 

इससे पहले होटल में फर्स्ट इंडिया टीवी का माइनिंग सेक्टर को लेकर चल रहे कार्यक्रम को बीच में ही रोक देना पड़ा और उस समय कार्यक्रम को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म संबोधित कर रहे थे।  बेढ़म ने कहा कि एक धमकी भरा ई मेल आया हैं ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए हमें यह कार्यक्रम रोक देना चाहिए और परिसर को खाली कर देना चाहिए।

इसके बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया और परिसर को खाली कर दिया गया। फिलहाल होटल में सर्च अभियान चल रहा है और होटल में तलाशी पूरी होने के बाद ही लोगों को होटल में प्रवेश दिया जायेगा। 

ये भी पढ़े : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने ताजा की 1971 भारत-पाक युद्ध की यादें, जब 72 घंटों में 300 महिलाओं ने किया था हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण

संबंधित समाचार