ICC ने बदले नियम, टेस्ट और वनडे में एक जून से लागू होंगे ये रूल्स, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले
लखनऊ, अमृत विचारः इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट को और रोमांचक बनाने के लिए जून 2025 से कई नए नियम लागू करने का फैसला किया है। इनमें वनडे में दो नई गेंदों के उपयोग, कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम और बाउंड्री लाइन पर कैच के नियमों में बदलाव शामिल हैं। इन बदलावों का सबसे अधिक प्रभाव वनडे फॉर्मेट पर पड़ेगा, जिससे गेंदबाजों को अधिक लाभ मिलेगा।
वनडे में 35 ओवर के बाद एक गेंद का उपयोग
पिछले कुछ वर्षों में वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है, क्योंकि दोनों छोर से दो नई गेंदों के उपयोग से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग हासिल करना मुश्किल हो गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने अब वनडे में दो गेंदों के नियम में बदलाव किया है। नए नियम के तहत पहले 17-17 ओवर तक दो गेंदों का उपयोग होगा, लेकिन 35वें ओवर के बाद केवल एक गेंद का प्रयोग किया जाएगा। इससे गेंदबाजों को अंतिम ओवरों में रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। फील्डिंग टीम का कप्तान यह तय करेगा कि 35वें ओवर से किस गेंद का उपयोग करना है। यदि मैच 25 ओवर या उससे कम का होता है, तो केवल एक गेंद का उपयोग होगा। यह नियम 2 जुलाई 2025 से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज से लागू होगा।
बाउंड्री लाइन पर कैच और डीआरएस नियमों में बदलाव
फील्डिंग के स्तर में सुधार के कारण बाउंड्री लाइन पर अब शानदार कैच देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार ऐसे कैच को लेकर विवाद भी होता है। आईसीसी ने अब बाउंड्री लाइन पर कैच और डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) नियमों में बदलाव का फैसला किया है। इन बदलावों की विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम में बदलाव
आईसीसी ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम में भी संशोधन करने का निर्णय लिया है। अब टीमों को मैच शुरू होने से पहले कन्कशन रिप्लेसमेंट के लिए पांच खिलाड़ियों के नाम मैच रेफरी को देना होगा, जिसमें एक विकेटकीपर, एक स्पिनर, एक ऑलराउंडर, एक बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज शामिल होंगे। यदि मैच के दौरान कोई खिलाड़ी कन्कशन के कारण बाहर होता है, तो उसकी जगह उसी तरह का खिलाड़ी शामिल किया जाएगा। यह नियम टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद लागू होगा, जो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून 2025 से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से प्रभावी होगा।
