नाइजीरिया में बाढ़ का विकराल रूप, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 100

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अबुजा। नाइजीरिया के उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में भारी बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

एनईएमए के वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाद एजेंसी शिन्हुआ को टेलीफोन पर बताया कि आपदा वाले मोक्वा क्षेत्र का जायजा लेने गए अधिकारियों ने कल दोपहर और शव बरामद किए गए। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा,“फिलहाल कम से कम 100 शव बरामद किए गए हैं।” 

गौरतलब है कि अधिकारियों ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया था कि बुधवार देर रात भारी बारिश ने मोक्वा में तबाही मचा दी जिससे 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए या बह गए। इन मकानों में लोग रह रहे थे। इस सप्ताह की शुरुआत में मौसम विज्ञान एजेंसी ने नाइजर सहित देश के मध्य क्षेत्र में आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। अगले 48 घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान है। दक्षिणी क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर भी भारी बारिश के आसार हैं। 

एनईएमए ने बताया कि देश भर में बाढ़ के प्रकोप से बचने के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। इस बीच बाढ़ की तैयारियों पर एक राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के दौरान एनईएमए की महानिदेशक जुबैदा उमर ने सरकार से जुड़े हर विभाग और संस्था से नदी क्षेत्रों में जल निकासी प्रणालियों, बांध और बाढ़-रोधी बुनियादी ढाँचे में निवेश करने का आग्रह किया। 

यह भी पढ़ेः भोपाल में PM Modi का भव्य स्वागत, इंदौर में मेट्रो सेवा, दतिया-सतना में एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

संबंधित समाचार