मुरादाबाद : 10वीं, 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले पांच बच्चों को सीएम करेंगे सम्मानित
प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख की धनराशि खाते में की जाएगी स्थानांतरित
मुरादाबाद, अमृत विचार। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले जनपद के पांच विद्यार्थियों को लखनऊ लोकभवन में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। सम्मानित छात्र को एक लाख रुपये और टेबलेट भी दिया जागा। जिला स्तर पर लगभग 300 बच्चों सम्मानित किया जाएगा। जिले के टाप टेन छात्रों को उनकी आगे की शिक्षा में सहायता के लिए उनके खाते में 25 हजार की धनराशि भेजी जाएगी। इसके साथ ही मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से सीबीएसई,आईसीएसई और यूपी बोर्ड में प्रदेश में टॉप करने छात्र छात्राओं के नाम मांगे है। जनपद से पांच नाम भेजे गए हैं जिसमें चार यूपी बोर्ड और एक सीबीएसई की छात्रा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि लखनऊ के लोकभवन में जनपद से 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। शिक्षा निदेशालय को पांच मेधावियों के नाम भेजे गए हैं। लखनऊ में सम्मानित होने वालों में सीबीएसई बोर्ड की शिरडी साईं पब्लिक स्कूल कांठ रोड की नव्या अरोड़ा है। जबकि यूपी बोर्ड से डॉ. देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिलारी की ऋतु गर्ग, इसी विद्यालय की ईरम फातिमा, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के मयंक सिंह, एमएल अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलियाबाद करणपुर डिलारी की छात्रा चाहत को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। मेडल और प्रशस्ति प्रत्र के साथ एक लाख रुपये की धनराशि इनके खाते में भेजी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए शिक्षा निदेशालय से मिले निर्देश में राज्य स्तरीय मेधावी सम्मान समारोह की तिथि निर्धारित होने के जिले स्तर पर पंचायत भवन में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जिले के टॉप टेन छात्र छात्राओं को सम्मानित करेंगे।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : युवती ने प्रेमी के घर डाला डेरा, प्रेमी घर छोड़कर भागा
