मुरादाबाद : युवती ने प्रेमी के घर डाला डेरा, प्रेमी घर छोड़कर भागा
भोजपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की रात कस्बे के मोहल्ला फतेहपुरी निवासी युवक के घर पहुंचकर उसकी प्रेमिका ने हंगामा कर दिया। युवती विवाह करने की जिद पर अड़ी है। पुलिस के आने की भनक लगने पर युवक घर से फरार हो गया। पुलिस युवती के बयान दर्ज कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव सरदार नगर निवासी युवती का तीन साल से मोहल्ला फतेहपुरी निवासी विनोद कश्यप से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक प्रेमिका को विवाह करने का झांसा देकर शोषण कर रहा था। युवती का कहना है कि प्रेमी से विवाह करने को कहा तो टालमटोल करने लगा। युवती को देख युवक के परिजन भड़क उठे। अनहोनी की आशंका को देखते हुए युवती ने महिला हेल्पलाइन पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। घंटों तक पुलिस प्रेमी के घर लौटने का इंतजार करती रही। देर रात तक प्रेमी घर नहीं लौटा उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। कस्बा चौकी इंचार्ज ब्रजपाल सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें - जिम्मेदारों की लापरवाही बन रही माता-पिता के आंसुओं की वजह, बेटी के सिर के अवशेष पाने के लिए 16 दिनों से परेशान दंपती
