जिम्मेदारों की लापरवाही बन रही माता-पिता के आंसुओं की वजह, बेटी के सिर के अवशेष पाने के लिए 16 दिनों से परेशान दंपती

जिम्मेदारों की लापरवाही बन रही माता-पिता के आंसुओं की वजह, बेटी के सिर के अवशेष पाने के लिए 16 दिनों से परेशान दंपती

लखनऊ, अमृत विचार: जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते एक दंपती अपनी बेटी के क्षत-विक्षत सिर को पाने के लिए 16 दिनों से राजधानी में धक्के खा रहे है। आरोप है कि बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। धड़ से अलग हुआ सिर मुरादबाद से ट्रेन के इंजन में फंसकर चारबाग आ गया था। यहां पिता के डीएनए के लिए परिजन स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेने के लिए परेशान होते रहे। शुक्रवार को जीआरपी के दरोगा ने किसी तरह से अनुमति लेकर सैंपल दिलाया। समय अधिक होने के कारण सिर सड़ चुका है।

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की काशीराम नगर फेज-दो कालोनी की रहने वाली अंशू (28) ने 13 मई की रात नई दिल्ली से लखनऊ आ रही एसी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अंशू का सिर मौके पर ही धड़ से अलग हो गया था, जबकि सिर का हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंसकर मुरादाबाद से लखनऊ तक आ गया था। लखनऊ यार्ड में ट्रेन की सफाई के दौरान इंजन में बाल और सिर का कुछ हिस्सा फंसा देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी थी। जीआरपी ने कंट्रोल रूम से पता लगाया तो पता चला कि उसकी गुमशुदगी का मामला मुरादाबाद के मझोला थाना में दर्ज है। अंशू के धड़ के हिस्से का अंतिम संस्कार मुरादाबाद में ही हो गया था। वहीं, लखनऊ पहुंचे सिर के अवशेष को डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उसके माता-पिता को सौंपा जाएगा।

परिजनों का आरोप है कि डीएनए के सैंपल के लिए वह कई दिनों से जिम्मेदारों के चक्कर लगा रहें हैं। वहीं, जीआरपी का एक दरोगा शुक्रवार को पिता का डीएनए टेस्ट कराने की अनुमति लिए सीएमओ आफिस गया था। वहां पर घंटों इंतजार बाद अनुमति मिल सकी। जीआरपी दरोगा युवती के पिता को लेकर बलरामपुर अस्पताल में सैंपल देने पहुंचा। इमरजेंसी में उसका नमूना लिया गया। आरोप है स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की लापरवाही से 16 दिन बीतने बाद माता-पिता का डीएनए तक नहीं कराया गया। इस दौरान जीआरपी में रखे सिर के अवशेष सड़ने संग उसमें बदबू उठने लगी है। इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद युवती के सिर के अवशेष उसके माता-पिता को सौंपे जाएंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने लापरवाही से इंकार किया है

सीएमओ ने पोस्टमार्टम गृह का किया नीरिक्षण

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने शुक्रवार को केजीएमयू स्थित शव विच्छेदन गृह (पोस्टमार्टम गृह) का भ्रमण कर सफाई के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ ने पोस्टमार्टम कराने आने वाले परिवारीजनों के लिए छायादार स्थान पर बैठने, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने और शवों को सम्मानजनक तरीके से सौंपने के निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि मेडलीपर पोर्टल पर पोस्टमार्टम की शत प्रतिशत रिपोर्ट अपलोड की जाएं। एसीएमओ व नोडल डॉ. गोपीलाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः आपसी स्वाभिमान तोड़ रहे खूबसूरत रिश्ते, सिमटता जा रहा परिवार, न करें ये बड़ी गलतियां

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...