बाराबंकी: जनमानस की जीत, बंकी क्रासिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
बाराबंकी, अमृत विचार। आखिर जनमानस की जीत हुई और रेल यातायात को स्पीडब्रेकर जैसी बाधा से मुक्ति मिली। रेलवे स्टेशन के किनारे से बंकी कस्बा के लिए गई सड़क पर स्थित रेलवे क्रासिंग का दर्दनाक सफर अब अंत की ओर है। पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत की मेहनत और दो साल की कागजी रस्मों के बाद क्रासिंग पर करीब 87 करोड़ की लागत से उपरिगामी सेतु (ओवरब्रिज) निर्माण की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दे दी है।
बंकी क्षेत्रवासियों के लिए शनिवार का दिन गौरव और खुशी से भरा रहा। जब बंकी रेलवे क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज निर्माण को आखिरकार रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई। यह स्वीकृति न केवल एक निर्माण परियोजना है, बल्कि हजारों लोगों के जीवन को राहत और सुरक्षा देने वाली सौगात है। इस पुल की मांग वर्षों से की जा रही थी। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और व्यापारियों को रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हमेशा जान का जोखिम उठाना पड़ता था। न सिर्फ दिन बल्कि रात में असंख्य बार क्रासिंग बंद रहती, रोजमर्रा के यात्री हों या एंबुलेंस पर इलाज का इंतजार करता मरीज, सभी को असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ रहा था। रोज़ाना की इस कठिनाई ने कई परिवारों को पीड़ा दी थी।
निवर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इस दर्द को समझा और 2023 में ही रेलवे के प्रधान कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन से मिलकर इस विषय पर गंभीर वार्ता की। इसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम को बाराबंकी बुलाकर डीआरएम के साथ ओवरब्रिज की संरचना तैयार करवाई गई। उपेंद्र रावत ने इस विषय को प्राथमिकता देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष मुलाकात की। लगातार संवाद, निरीक्षण और स्थानीय जनभावनाओं को केंद्र तक पहुँचाने की कोशिशें रंग लाई और 15 अप्रैल 2025 को रेलवे बोर्ड ने लगभग 87 करोड़ रुपये की लागत से इस ओवरब्रिज को मंजूरी दे दी। इस परियोजना की डीपीआर अप्रैल 2024 में मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार शपरा द्वारा केंद्र को भेजी गई थी। 30 मई को पूर्व सांसद ने डीआरएम से मुलाकात कर ओवरब्रिज की स्वीकृति और आगे की कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की।
पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बंकी रेलवे ब्रिज शुरुआत से उनकी प्राथमिकता में रहा। 2019 से लगातार प्रयास करके सारी औपचारिकताएं पूरी कराई गई थीं। उसी का नतीजा अब सामने आया। बोर्ड का 87 करोड़ का स्वीकृति पत्र मुझे मिल चुका है। इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।
यह भी पढ़ें : World No Tobacco Day Special: युवाओं में 90 फीसदी कैंसर की वजह तंबाकू
