लखीमपुर खीरी: कमरे में झूलता मिला मजदूर का शव...फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले कानपुर निवासी मजदूर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे आवासीय कॉलोनी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भंसड़िया स्थित एक फैक्ट्री में कानपुर नगर के हाथी गांव निवासी दीपक (30) करीब दस सालों से मजदूरी करता था। वह मिल की लेवर कॉलोनी में ही कमरे में रहता था। बताते हैं कि शनिवार की देर रात दीपक ने लेवर कॉलोनी स्थित अपने कमरे के अंदर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा राम नारायण ने बताया कि शनिवार की रात घटना हुई। रविवार की सुबह इसकी उनको जानकारी हुई। उधर मजदूर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
