मुरादाबाद: प्रेमिका से मिलने आए युवक को बंधक बनाकर कराया विवाह

मुरादाबाद: प्रेमिका से मिलने आए युवक को बंधक बनाकर कराया विवाह

भोजपुर, अमृत विचार। कानपुर के युवक और कस्बे की युवती की फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। बात आगे बढ़ी तो युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर आने लगा। यह सिलसिला विगत दो वर्षों से चल रहा था।

युवती का कहना है कि प्रेमी ने विवाह करने का झांसा देकर दो वर्षों में कई बार संबंध बनाए। शुक्रवार की रात को भी प्रेमी पहुंचा। रात बीतने के बाद युवक घर जाने को तैयार हुआ तो युवती और उसके परिजनों ने विवाह करने को कहा। युवक अगले महीने परिजनों को साथ लाकर विवाह करने की बात कहकर टालमटोल करने लगा। युवती और उसके परिजन विवाह करने की जिद पर अड़ गए। युवती के परिजनों ने युवक को बंधक बना लिया। पूरे दिन युवक को विवाह करने के लिए मनाने का दौर चला। युवक परिजनों की गैरमौजूदगी में विवाह करने को राजी नहीं हुआ।

हारकर युवती ने पुलिस को बुलाकर प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर थाने आने को कहा उन्होंने साफ मना कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने को कहा तो युवक विवाह करने को राजी हो गया। रविवार सुबह प्रेमी युगल अग्नि को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंध गए। उसके बाद युवक अपने परिजनों को मनाने के लिए अकेला कानपुर चला गया। ब्राह्मण जाति के युवक और सैनी जाति की युवती का विवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।