टोकन मिलने के बाद भी खाता धारकों को नहीं मिले रुपये, अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी पर लगा ताला
बदायूं, अमृत विचार। शहर के मीरा सराय स्थित फाइनेंस कंपनी अमर ज्योति के कार्यालय पर ताला लग चुका है। अभी तक न तो कंपनी को दिवालिया घोषित किया गया है और न ही कोई जिम्मेदार खाता धारकों को बताने वाला है कि उनके रुपये मिल पाएंगे या नहीं।
कुछ खाता धारकों का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों ने उनकी आइडी की मैच्योरिटी पर रुपये देने के लिए टोकन दिया था, लेकिन रुपये नहीं दिए। वहीं खाता धारकों के रुपये जमा कराने वाले एजेंट और उनके परिजन बहुत परेशान हैं। अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
मेहनत करके पाई-पाई जोड़कर लोगों ने फाइनेंस कंपनी अमर ज्योति में रुपये जमा किए। कई साल तक समय से ब्याज सहित भुगतान करने की वजह से लोग कंपनी में खाते खुलवाते रहे। सालों तक उनके रुपये समय पर मिले तो लोगों को कंपनी पर भरोसा हुआ था, लेकिन तकरीबन छह महीने से खेल शुरू हो गया था। खाता धारकों से रुपये तो लिए जा रहे थे, लेकिन मैच्योरिटी पर रुपये वापस नहीं किए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि कंपनी पर रुपये नहीं हैं, जल्द ही भुगतान कराया जाएगा।
कुछ खाता धारकों ने बताया कि उन्हें भुगतान का भरोसा दिलाने को कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें टोकन दे दिया था। शहर के मधुवन कॉलोनी निवासी विकास गुप्ता के भी कंपनी पर लगभग तीन लाख रुपये हैं। उन्हें टोकन दिया गया। वह भुगतान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब कंपनी कार्यालय पर ताला लग गया है। खाता धारक इस बात से और ज्यादा परेशान हैं कि उन्हें रुपये मिल पाएंगे या नहीं। भुगतान के लिए जवाब कौन देगा। वहीं खाता धारकों के रुपये कंपनी में जमा कराने वाले एजेंट और उनके परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की होगी मांग
जन दृष्टि संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी के निदेशकों की पूरी संपत्ति जब्त होनी चाहिए। उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। सोमवार को मुख्यमंत्री को इस कार्रवाई के लिए मांग पत्र भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 8 लोगों की मौत, अमित शाह ने CM से ली हालात की जानकारी
