मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने संसद में विश्वास मत खोया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उलानबटोर। मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष दाशजेग्वे अमरबायसगालान ने मंगलवार को कहा कि चूंकि स्टेट ग्रेट खुराल या संसद ने प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास मत प्रस्ताव को पारित नहीं किया है, इसलिए प्रधानमंत्री लुवसन्नामसराय ओयुन-एर्डीन ने इस्तीफा दे दिया है। ओयुन-एर्डीन ने 28 मई को सरकार की नियमित बैठक बुलाई थी और प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास मत का मसौदा प्रस्ताव राज्य ग्रेट खुराल को सौंपा था। 

मंगोलियाई संविधान में प्रावधान है कि अगर मसौदा प्रस्ताव पारित नहीं होता है तो प्रधानमंत्री द्वारा इस्तीफा देना माना जाएगा तथा 30 दिनों के भीतर नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाएगी। ओयुन-एर्डीन जनवरी 2021 से मंगोलिया के प्रधानमंत्री हैं और जुलाई 2024 में उन्हें फिर से चुना गया था।

संबंधित समाचार