कासगंज: सर्राफा दुकान में लाखों की चोरी...पुलिस की गश्त पर उठे सवाल
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के बाराहद्वारी स्थित घंटाघर के समीप चोरों ने सर्राफा की दुकान को निशाना बना लिया। चोर दुकान में रखे सोने, चांदी के आभूषण निकाल कर ले गये। गनीमत रही कि चोर अलमारी का ताला नहीं तोड़ नहीं पाए। चोरों ने जीने का ताला तोड़कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस, एसओजी, सर्विलांस, फॉरेंसिक टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
शहर के बाराहद्वारी स्थित घंटा घर के नीचे सोरों वाले गोपाल की सर्राफा की दुकान है। दुकान के दो कदम की दूरी पर पुलिस पिकेट की तैनाती रहती है। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सर्राफा की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सोमवार और मंगलवार की रात्रि में जीने का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश हो गये। चोर दुकान के शोरूम में लगे सोने, चांदी के आभूषण निकाल कर ले गये। जिनकी कीमत एक डेढ़ लाख रूपये के तकरीबन बताई जा रही है। चोर दुकान में रखी तिजोरी का ताला तोड़ने में नाकाम रहे, अन्यथा 25 से 30 लाख रूपये के आभूषण चोरी हो जाते। चोरी की जानकारी मंगलवार की सुबह गोपाल को उस समय हुई, जब वह रोजाना की तरह दुकान को खोलने पहुंचे। उन्होंने दुकान में रखा सामान तितर बितर और ताला टूटा देखा तो दंग रह गये। तमाम सर्राफा व्यापारियों के साथ कोतवाली पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ फोरेंसिक टीम पहुंच गई। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर खुलासा किये जाने की मांग की है।
पुलिस पिकेट की रहती हैं तैनाती
गोपाल की सर्राफा दुकान के समीप पुलिस पिकेट की रात में तैनाती रहती है, लेकिन इस घटना के समय पुलिस पिकेट कहां था। पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश बना हुआ है। उनका कहना है कि पुलिस पिकेट की ड्यूटी होने के बावजूद चोर घटना को अंजाम देने में सफल रहे।
