'लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है आतंकवाद', सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मिलकर ब्रिटिश House of Commons स्पीकर ने दिया बयान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लंदन। ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल ने माना है कि आतंकवाद किसी भी रूप में लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल से मुलाकात की। 

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रसाद ने पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद पर गहरी चिंता व्यक्त की, जहां अनिर्वाचित और अनियंत्रित सैन्य अधिकारी आतंकवाद को एक सरकारी उपकरण के रूप में उपयोग करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह दृष्टिकोण न केवल लोकतंत्र को कमजोर करता है, बल्कि लोकतांत्रिक समाज की नींव को भी नष्ट करता है। स्पीकर ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए स्वीकार किया कि आतंकवाद किसी भी रूप में लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है। 

उन्होंने भारत की उल्लेखनीय प्रगति की भी सराहना की, जिसमें डिजिटल परिवर्तन, तकनीकी प्रगति, आर्थिक विकास और अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियां शामिल हैं। स्पीकर ने आतंकवाद से निपटने में भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत एकजुटता की प्रशंसा की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सांसद दग्गुबती पुरंदेश्वरी, समिक भट्टाचार्य,सुश्री प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद गुलाम अली खटाना, अमर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और राजदूत पंकज सरन शामिल थे। 

ये भी पढ़े : India US Trade Agreement : भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर निर्णय जल्द, कृषि व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर

संबंधित समाचार