कानपुर: टिकट काउंटर की लंबी लाइन छोड़िए, अब यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से बुक करिए टिकट, रेलवे ने शुरू की सेवा
ऐप से प्लेटफार्म टिकट, मासिक, सीजन टिकट, एमएसटी का नवीनीकरण करें

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे स्टेशनों के टिकट घर पर यात्रियों को लंबी लाइन से बचाने के लिए रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सर्विस शुरू की है। इस ऐप के माध्यम से घर बैठे मोबाइल से ही प्लेटफार्म टिकट, मासिक टिकट, सीजन टिकट, एमएसटी का नवीनीकरण किया जा सकेगा।
उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी गयी ‘यूटीएस मोबाइल ऐप से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की सुविधा उपलब्ध है। प्रयागराज मण्डल में पर्यावरण संरक्षण एवं पेपरलेस टिकट के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान का ही नतीजा है कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में यूटीएस ऐप से 1.73 लाख टिकटों से लगभग 6.20 लाख यात्रियों ने ट्रेनों में सफर किया।
रेलवे अफसरों का मानना है कि पेपरलेसस टिकट से हजारों वृक्षों को कटने से बचाया जा रहा है जिससे पर्यावरण संरक्षण अभियान सफल हो रहा है। यात्रियों के बीच इस एप्प की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 यूटीएस ऐप से 8.62 लाख टिकटों से लगभग 34.52 लाख यात्रियों ने सफर तय किया जिससे रेलवे को 9.52 करोड़ 51 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
अब जरा ऐप के बारे में जानकारी ले लें
यह ऐप एंड्रॉयड एवं आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है यानि इस ऐप का उपयोग एंड्रॉयड एवं आईओएस आधारित मोबाइल पर किया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को पहले यह एप्प प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने के पश्चात् इसमें उपयोगकर्ता को अपना पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकरण के लिए उपयोगकर्ता को मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड, जेंडर, जन्मतिथि एवं पहचान पत्र इत्यादि की आवश्यकता होगी। पंजीकरण के पश्चात् उपयोगकर्ता इस एप्प के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।
इस ऐप की और भी खूबियां हैं
इस ऐप से यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट, मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक सीजन टिकट बनाए जा सकते हैं एवं इन सीजन टिकटों का नवीनीकरण भी किया जा सकता है। यह ऐप जियोफेंसिंग आधारित एप्प है इसलिए टिकट बुकिंग के लिए ट्रैक एवं स्टेशन परिसर से लगभग 20-50 मीटर की दूरी से ही टिकट बुक करें इससे सम्बंधित अधिक जानकारी वेबसाइट www.utsonmobile.indianrail.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। इस ऐप पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से संपर्क कर सकते हैं।
रेलवे का " विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा "
मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज के मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल में 5 जून, 2025 तक " एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन " (प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करें) थीम पर " विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा " मनाया जा रहा है। यह पहल पर्यावरण अनुकूल उत्पादों, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त रेलवे परिसरों के निर्माण की दिशा में एक परिवर्तनकारी अभियान है।
मंगलवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन, मानिकपुर, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर टूंडला जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन पर अभियान चलाया गया। रेलवे परिसर, रेलवे कालोनियों में लोगों को स्वच्छता के विषय पर जानकारी दी गई और उन्हें प्लास्टिक और जल प्रदूषण से होने वाले नुकसान के विषय में बताया गया।