बदायूं: चावल मिले गेहूं कोटेदारों को हुए सप्लाई...ग्रामीणों ने लेने से किया मना

कादरचौक, अमृत विचार। कोटेदारों को चावल मिले गेहूं इस बार सप्लाई किए गए हैं। जिसे ग्रामीणों ने लेने से इंकार कर दिया है। ग्रामीण मिलावट करने का आरोप लगा रहे थे। लेकिन कोटेदार जो भी गेहूं का बोरा खोल रहा था। उन सभी में चावल मिले हुए थे।
क्षेत्र के गांव लंभारी में कोटे की दुकान से राशन का वितरण हो रहा था। वहां पर उपस्थित लोगों ने गेहूं में चावल मिले होने पर आपत्ति जताई। जिस पर कोटेदार ने दूसरा बोरा खोल दिया। लेकिन बोरे में भरे गेहूं में चावल मिले हुए थे। इसके बाद कोटेदार ने एक एक कर कई बोरा खोले, सभी में चावल मिश्रित गेहूं भरे हुए थे।
जिस पर ग्रामीणों ने राशन लेने से इंकार कर दिया। वहीं कोटेदार ने ग्रामीणों को समझाकर कहा कि उसे जो राशन वितरण के लिए मिला है उससे राशन डीएसओ को अवगत कराया जाएगा।